Categories: Blog

मुख्यमंत्री ने मंडी में शिवधाम की आधारशिला रखी

मंडी में शिवधाम का निर्माण 150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा, जो मंडी जिला में आने वाले पर्यटकों के लिए एक मुख्य आकर्षण होगा। यह शिवधाम मंडी के साथ-साथ देश के लोगों के लिए भी एक अनूठा स्थान होगा। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी के कांगणीधार में बनने वाले शिवधाम की आधारशिला रखने के बाद कही। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के प्रथम चरण के कार्य को 40 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा। उन्होंने लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से यू-ब्लाॅक के पास सार्वजनिक निजी सहभागिता से बनने वाली बहुमंजिला पार्किंग की आधारशिला भी रखी।
जय राम ठाकुर ने कहा कि इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है जिन्होंने शिवधाम परियोजना और 604 अन्य परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान करने में राज्य का सहयोग किया जो वन विभाग की मंजूरी के बिना शुरू नहीं हो पा रहे थे। उन्होंने कहा कि बहुमंजिला पार्किंग से शहर के लोगों व पर्यटकों को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि राज्य को वन विभाग की मंजूरी मिलते ही मंडी शहर में 27 करोड़ रुपये की लागत से अनाज मंडी का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वित्त आयोग ने भी मंडी केे ग्रीन फिल्ड हवाई अड्डे के लिए एक हजार करोड़ रुपये और कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 400 करोड़ रुपये की सिफारिश की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगणीधार में शिवधाम को 9.5 हेक्टेयर क्षेत्र में बनाया जाएगा और यह छोटी काशी मंडी आने वाले पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण होगा। उन्होंने कहा कि शिवधाम में 12 ज्योतिर्लिंग के प्रतिरूप, भगवान शिव और गणेश की मूर्ति की स्थापना की जाएगी और म्यूज़ियम, फूड कोर्ट, हर्बल गार्डन, नक्षत्र वाटिका, एम्फी थियेटर, ओरिएंटेशन केंद्र और कार पार्किंग का निर्माण किया जाएगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि मंडी शहर में पिछले 3 वर्षों के दौरान 300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का कार्यन्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंडी शहर के लिए 82.18 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना से शहर के 50 हजार से ज्यादा लोगों को बेहतर जलापूर्ति होगी। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों को विक्टोरिया ब्रिज के पास 21 करोड़ रुपये का पुल समर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि एशियन विकास बैंक (एडीबी) के सहयोग से मंडी शहर के सौन्दर्यीकरण पर 40 करोड़ रुपये खर्च किए गए हंै। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के अन्तर्गत टारना मंदिर का सौन्दर्यीकरण ब्यास नदी के किनारे आरती घाटों का विकास, इन्दिरा मार्केट का सौन्दर्यीकरण किया गया है। उन्होंने कहा 7.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पर्यटन संस्कृति केंद्र का कार्य पूरा होने वाला है। मंडी शहर के उपनगरों के लोगों की सुविधा के लिए 68.57 करोड़ रुपये की मल निकासी (सीवरेज) योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कांगणीधार में 30 करोड़ रुपये की लागत से संस्कृति सदन भी बनाया जा रहा है। यह सभी परियोजनाएं मंडी शहर को राज्य का प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने में सहायक सिद्ध होंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे किए हैं और यह राज्य के लोगों की सक्रिय भागीदारी और सहयोग से संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि नई चुनौतियों में नई जिम्मेदारियां भी आई है, लेकिन लोगों के सहयोग से हर चुनौती को अवसर में बदला गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद पहली परीक्षा में ही भाजपा ने प्रदेश की सभी चारों लोकसभा सीटों पर भारी बहुमत से जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोरोना महामारी सबसे बड़ी चुनौती थी।
 जय राम ठाकुर ने कहा कि पिछले कल विधानसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस पार्टी के अन्य विधायकों का व्यवहार और आचरण अत्यन्त निन्दनीय है और राज्य की समृद्ध संस्कृति के विरूद्ध है। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी आज एक नेतृत्वहीन, दिशाहीन और मुद्दाविहीन पार्टी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं में अपना वर्चस्व दिखाने की होड़ लगी है ताकि केंद्रीय नेताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मंडी नगर परिषद को नगर निगम के रूप में स्तरोन्नत करने का निर्णय समाज के विभिन्न वर्गों के आग्रह पर लिया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने तीन नए नगर निगम मंडी, सोलन और पालमपुर बनाने का निर्णय लिया है ताकि इन शहरों का नियोजित विकास सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह सभी नगर निगम लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि इन नगर निगमों में तीन साल तक कोई  कर नहीं लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री शहरी गारंटी योजना शहरी गरीबों को मनरेगा के अन्तर्गत रोजगार सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि पिछले 50 वर्षों के दौरान कांग्रेस सरकार ने केवल मात्र एक नगर निगम धर्मशाला में बनाया। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर वर्तमान राज्य सरकार ने न केवल तीन नगर निगम बनाए बल्कि संबंधित क्षेत्रों के बेहतर विकास के लिए 412 नई पंचायतें भी बनाई।
जय राम ठाकुर ने कहा कि शहर के सौन्दर्यीकरण के प्रयास किए जाएंगे जिसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी बिजली की तारों को भूमिगत किया जाएगा और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ब्यास के घाटों को विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जेल रोड़ में स्थित जेल को किसी दूसरी उपयुक्त जगह पर स्थानातंरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रभावी यातायात प्रबंधन के लिए कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर को अपराध मुक्त (क्राइम-फ्री) बनाने के लिए शिमला स्थित कंमाड संेटर के साथ सीसीटीवी जोड़ा जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गुरू रविदास जयंती की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं भी दीं।
भाजपा के राज्य प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि पिछले कल विधानसभा में हुई घटना गैर जिम्मेदाराना और अनुचित थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता इस स्तर तक गिर गए कि उन्होंने राज्यपाल के साथ गुंडागर्दी व धक्कामुक्की की, जिसके कारण देवभूमि की छवि धूमिल हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग कांग्रेस को वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव और उससे पहले नगर निगम चुनावों में उपयुक्त जवाब देंगे।  
जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने मंडी को नगर निगम बनाए जाने के लिए शहरवासियों की तरफ से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के सभी 68 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में भारी मतों से लोकसभा की चारों सीटों में जीत हासिल करके राज्य में इतिहास रचा गया है। उन्होंने कहा कि गत तीन वर्षों में राज्य में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि मंडी को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने के लिए मास्टर प्लान बनाया जाएगा।   
सांसद राम स्वरूप शर्मा ने मंडी में शिव धाम के विकास के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मंडी जिला में आने वाले पर्यटकों के लिए यह आकर्षण का विशेष केंद्र होगा। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में मंडी मंे सर्वांगीण विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि आज मंडी में एक मेडिकल काॅलेज, क्लस्टर विश्वविद्यालय, आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय आदि हैं। उन्होंने कहा कि मंडी में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।  
विधायक राकेश जम्वाल, कर्नल इंद्र सिंह, विनोद कुमार, हीरा लाल, इंद्र सिंह गांधी, जवाहर ठाकुर, प्रकाश राणा, एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रोफेसर राम कुमार, मिल्कफेड के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष राजबली, जिला भाजपा अध्यक्ष रणवीर सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, बाल कल्याण परिषद की महासचिव पायल वैद्य, नगर परिषद मंडी की अध्यक्षा सुमन ठाकुर, उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर, एचपीटीडीसी की प्रबंध निदेशक कुमुद सिंह और पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री भी उपस्थित थीं। 

Recent Posts

Bilaspur News: केंद्र सरकार आगामी बजट में प्रदेश को वित्तीय सहायता में करे बढ़ोतरी: राजेश धर्माणी

 नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने…

22 hours ago

LOHRI MESSAGE 2026: From the Desk of the Chief Editor: Vijay Sood

Every year in mid-January, when the cold is at its peak and the land seems…

2 days ago

Kinnaur News: राष्ट्रीय युवा दिवस पर आईटीआई किन्नौर में मेरा युवा भारत किन्नौर द्वारा युवा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जिला युवा अधिकारी, मेरा युवा भारत किन्नौर शुभम चंद्रन ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी…

2 days ago

Kangra News: रैत में 200 आपदा प्रभावित परिवारों को मिली राहत सामग्री, केवल सिंह पठानिया ने बांटी किटें

शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को रैत…

3 days ago

Chamba News: मुकेश रेपसवाल ने की एनकोरड समीति की बैठक की अध्यक्षता

जिला मुख्यालय चंबा में एनकोरड समिति की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता…

3 days ago