गढ़ा पंचायत से पुष्पा शर्मा 64 वोटो से विजयी हसिल कर के चौपाल और गढ़ा पंचायत के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं उन सब लोगों की हार्दिक आभारी हूँ जिन्होंने लोकतंत्र के सबसे बड़े पायदान मुघे प्रधान पद हेतु मेरे चुनाव चिन्ह टेबल फैन पर मोहर लगा कर भारी मतों से विजय बनाकर और मुझे  चुनकर भेजा।  मैं तहे दिल से हमेशा यह कोशिश करती रहूगी की जो अपने अपनी बहन बेटी पर आप  लोगों ने जो आकांक्षाएं लगाई  मैं उन पर खरा उतरूँ आज पंचायत समिति का चुनाव जीत कर जो मुझे आशीर्वाद प्यार स्नेह सहयोग के लिए  मेरे गाँव और गृह पंचायत गढ़ा ,पंचायत समिति की अन्य पंचायत  के सभी बजुर्ग ,माताओं बहनो और मेरे युवाओं साथियों का चौपाल के लोगों का दिल की गहराइयो से धन्यवाद आभार व्यक्त करती हूँ सरकारी योजनायों की जानकारी ,लोगों तक पहुंचाना अनेक सुख दुःख के हर पल में साथ रहना उनकी आवाज को आगे उच्च पेल्त्फोर्म पर रखना यह सब अनवरत जारी है  और  आप लोगों के सहयोग से ऐसे ही जारी भी रहेगा।
मैं कल किसी पद पर रहूँ न रहू आपकी बेटी ,बहन हमेशा रहूँगी और जितना भी जो भी कर पाऊँगी जो भी हो पाएँगा  इसी तरह काम करती रहूँगी ,हमेशा आप सबके साथ खड़ी रहूँगी में सैदेव आप सबकी बहुत आभारी ,ऋणी रहूँगी अपना प्यार आशीर्वाद सदैव ऐसे ही बनाएँ रखे
Share:

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *