प्रदेश सरकार ने ई टैक्सी की खरीद पर दिया 6 लाख 97 हजार रुपए का अनुदान 

स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं प्रदान कर प्रतिमाह कमा रही 52 हजार रुपए 

हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने वर्तमान कार्यकाल के दौरान न केवल विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं बल्कि बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने की दिशा में भी कई महत्वपूर्ण योजनाएं व कार्यक्रम आरंभ किए हैं जिन्हें अपना कर प्रदेश के अनेक युवक व युवतियां आत्मनिर्भर बनकर सम्मानपूर्वक अपना जीवन यापन कर रहे हैं। प्रदेश सरकार की लोकप्रिय योजनाओं में से एक है राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना। जिला मुख्यालय चंबा के सुल्तानपुर बार्ड निवासी कु.आरती देवी ने राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के अंतर्गत अपना ई टैक्सी वाहन खरीदा। ई टैक्सी की खरीद के लिए आरती देवी को प्रदेश सरकार की ओर से 6 लाख 97 हजार रुपए का अनुदान मिला। यही नहीं उनके द्वारा खरीदे गई ई टैक्सी को राज्य सरकार ने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा में टैक्सी के रूप में उपयोग किया जा रहा है जिसके लिए उन्हें 52 हजार प्रतिमाह आय अर्जित हो रही है।

 योजना लाभार्थी आरती देवी का कहना है कि राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना से उनका जीवन खुशहाल हुआ है। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के तहत एक ई टैक्सी खरीदी है जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें 6 लाख 97 हजार रुपए की सब्सिडी प्राप्त हुई है। उनकी ई टैक्सी द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा में सेवाएं प्रदान की जा रही हैं जिससे उन्हें 52 हजार रुपए प्रतिमाह की आय अर्जित हो रही है आरती देवी का कहना है कि ई- टैक्सी उनके लिए कम खर्च में अधिक आय का मजबूत साधन बना है, जिससे उनके जीवन में सुख और समृद्धि आई है। बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम के लिए आरती देवी ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू तथा उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का आभार व्यक्त किया है। 

जिला रोजगार अधिकारी चंबा अरविंद चौहान ने बताया कि राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की गई है जिसमें युवाओं के लिए सब्सिडी पर ई टैक्सी खरीदने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को ई टैक्सी की कुल कीमत पर 50 प्रतिशत अनुदान के अलावा 40 प्रतिशत पर 7.9 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से बैंक लोन उपलब्ध करवाया जा रहा है।https://tatkalsamachar.com/kangra-news-nutrition-and-health/ इसके अलावा शेष केवल 10 प्रतिशत धन लाभार्थी को स्वयं देना होता है। सरकार ने यह भी व्यवस्था की है कि इन टैक्सियों को सरकारी विभागों के साथ 4 से 5 वर्ष के लिए अटैच किया जा रहा है तथा प्रत्येक योजना लाभार्थी को प्रतिमाह लगभग 50 हज़ार रुपये प्रदान किए जा रहे हैं।

अरविंद चौहान ने बताया कि इस योजना के तहत जिला चंबा में अब तक कुल 21 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिनमें से 14 अभ्यर्थियों द्वारा 50% अनुदान पर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे जा चुके हैं तथा सभी अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार संबंधित कार्यालयों में अपनी उपस्थिति दे दी है। उन्होंने बताया कि शेष 7 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की विस्तृत जांच कर कर्मियों को पूरा करते हुए उनके आवेदन पर भी आगामी कार्यवाही की जा रही है। अरविंद सिंह चौहान ने बताया की जिला चंबा में ई टैक्सी की खरीद के लिए अब तक 14 लाभार्थियों को लगभग एक करोड रुपए का अनुदान प्रदेश सरकार द्वारा दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय चंबा दूरभाष संख्या 01899-222209 पर संपर्क कर सकते हैं।

Share:

administrator

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *