कैबिनेट का फैसला: हिमाचल में पहली जून से दौड़ेंगी बसें, स्कूल और महाविद्यालय रहेंगे बंद.

0
4

हिमाचल कैबिनेट ने प्रदेश में सभी स्थानों पर बसें चलाने के लिए मंजूरी दे दी है।

एक जून से सरकारी और निजी बसों को चलाने का फैसला लिया है। हालांकि, अंतरराज्यीय रूटों यानि प्रदेश के बाहर के लिए बसें नहीं चलेंगी। प्रदेश में जिले के भीतर और एक से दूसरे जिले के लिए बसें चलेंगी। मंत्रिमंडल ने फैसला लिया कि बस किराया नहीं बढ़ेगा !

टैक्सी और ऑटो भी आगामी मंगलवार से चलने शुरू होंगे। सभी बसें 60 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगी। कंटेनमेंट जोन में बसें चलेगी, लेकिन इन क्षेत्रों में न यात्री बसों में बैठेंगे और न ही उतरेंगे।

पूरे प्रदेश में बार्बर और सैलून खोले जाएंगे। निजी वाहनों के लिए कर्फ्यू पास की जरूरत नहीं होगी। कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन को देखते हुए कैबिनेट ने हिमाचल में सभी स्कूल-कॉलेजों समेत अन्य शिक्षण संस्थानों को फिलहाल बंद रखने का फैसला लिया है। हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई

 

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here