अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पेरिस में 2024 में होने वाले खेलों मेंब्रेकडांस शामिल कर लिया है. ब्रेकडांस अब आधिकारिक तौर पर ओलंपिक खेल हो गया है इसके अलावा स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग और सर्फिंग को भी इन खेलों में शामिल किया गयायुवा दर्शकों को लुभाने के लिए आईओसी ने यह फैसला लिया है.IOC ने पेरिस खेलों में पदक स्पर्धाओं की संख्या में 10 कम कर दी यानी अब वहां 329 पदक स्पर्धायें होंगी.चार श्रेणियां वेट लिफ्टिंग की कम कर दी गई है. मुक्केबाजी और भारोत्तोलन से सबसे ज्यादा कटौती की गई है. पेरिस खेलों में भाारोत्तोलन में 120 खिलाड़ी होंगे, डोपिंग के इतिहास और सुधार लागू करने की धीमी गति के कारण इसे पूरा भी हटाया जा सकता था.
पेरिस आयोजकों ने दो साल पहले ब्यूनस आयर्स में युवा खेलों में सफल ट्रायल के बाद इसे शामिल करने का प्रस्ताव रखा था. सर्फिंग का आयोजन 15000 किलोमीटर दूर प्रशांत महासागर में ताहिती के तटों पर होगा.प्रशासनिक अनियमितताओं को झेल रहे मुक्केबाजी और भारोत्तोलन से सबसे ज्यादा कटौती की गई है. पेरिस खेलों में भाारोत्तोलन में 120 खिलाड़ी होंगे, जो रियो दि जिनेरियो की तुलना में आधे से भी कम है. डोपिंग के इतिहास और सुधार लागू करने की धीमी गति के कारण इसे पूरा भी हटाया जा सकता था.आईओसी ने यह भी कहा कि ओलंपिक में उसका दीर्घकालिएन लक्ष्य पुरुष और महिला खिलाड़ियों की समान भागीदारी है. ब्रेकडासिंग ओलंपिक में ब्रेकिंग के नाम से जाना जाएगा, जैसा कि इसे सत्तर के दशक में अमेरिका में कहा जाता था. पेरिस आयोजकों ने दो साल पहले ब्यूनस आयर्स में युवा खेलों में सफल ट्रायल के बाद इसे शामिल करने का प्रस्ताव रखा था. आईओसी बोर्ड ने बाद में इसे मंजूरी दे दी. सर्फिंग का आयोजन 15000 किलोमीटर दूर प्रशांत महासागर में ताहिती के तटों पर होगा.आईओसी ने यह भी कहा कि ओलंपिक में उसका दीर्घकालिएन लक्ष्य पुरुष और महिला खिलाड़ियों की समान भागीदारी है. ब्रेकडासिंग ओलंपिक में ब्रेकिंग के नाम से जाना जाएगा, जैसा कि इसे सत्तर के दशक में अमेरिका में कहा जाता था.