आज भरतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा नेप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैहल , स्वाहन , स्वारघाट , भजून और नमहोल का दौरा किया । इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों , कर्मचारियों व आशावर्कर्स को च्यवनप्राश , आयुष काढ़ा , मास्क और सेनेटाइजर देकर सम्मानित किया । इस मौके पर उन्होंने स्वास्ध्य केन्द्रो के डॉक्टरों ,कर्मचारियों व आशा वर्करज की समस्याओं को सुना और समाधान करने का आश्वासन दिया । श्री शर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैहल और भजूँन के डॉक्टरों की माँग पर 10 – 10 ऑक्सीमीटर भी दिये । उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री राम कुमार , लोअर मण्डल अध्यक्ष श्री ओंकार ठाकुर ,जिला पार्षद श्री मान सिंह धीमान व श्रीमतिसत्य ठाकुर , पंचायत समिति सदस्य श्री रंगी राम , कुटेहल्ला पंचायत प्रधान श्री बालकृष्ण ठाकुर , स्वाहन पंचायत प्रधान श्री दीना नाथ ठाक, दयोथ पंचायत प्रधान श्री राजिंदर कुमार , कोंडावाली पंचायत प्रधान श्री प्रदीप कुमार व उपप्रधान श्री भजन लाल और युवा मोर्चा के जिला सचिव राम पाल चौधरी भी उपस्थित रहे ।