जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा स्वतंत्रता दिवस के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव पर आज उपायुक्त कार्यालय परिसर में उपायुक्त पंकज राय ने स्वच्छता पर घुमारवीं, सदर, श्री नैना देवी जी और झण्डूता के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छ हिमाचल स्वस्थ हिमाचल के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वच्छता शपथ दिलाई।
इसके उपरांत उपायुक्त परिसर से ही पंकज राय ने स्वर्णिम रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

tatkal samachar Bilaspur: Deputy Commissioner Pankaj Rai flagged off the Golden Rath Yatra

यह रथ यात्रा जिला के सभी विकास खण्डों में निकाली जाएगी तथा इसमें 100 दिनों तक स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर से 22 अक्टूबर के बीच प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक दिन स्वच्छता जागृति यात्रा निकाली जाएगी।
इस यात्रा के दौरान सार्वजनिक स्थलों की सफाई के लिए गांवों में श्रमदान, सोक पिट का निर्माण, कंपोस्ट पिट, प्लास्टिक कचरा संग्रहण और घर-घर जाकर कचरा संग्रहण किया जाएगा।
इस अवसर पर एडीसी तोरुल रवीश, एसडीएम सदर योगराज धीमान, पीओ डीआरडीए राजेन्द्र गौतम, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share:

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *