Bilaspur: During the Chaitra Navratras
खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता व स्वच्छता का होगा नियमित निरीक्षण
कोविड-19 के दिशा निर्देशों की कड़ाई से की जाएगी अनुपालना
बिलासपुर 30 मार्च – उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी में 13 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रों के दौरान दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्वालुओं को कोविड-19 के दिशा निर्देशों व एसओपी की पूर्ण अनुपालना करनी होगी। श्रद्वालुओं को बिना मास्क के कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी। श्रद्वालुओं को एक जगह एकत्रित होने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा, उन्हें उचित दूरी की अनुपालना करनी होगी तथा मास्क का प्रयोग करना होगा। यह जानकारी आयुक्त श्री नैना देवी जी मंदिर एवं उपायुक्त रोहित जम्वाल ने लगने वाले चैत्र नवरात्र 2021 के प्रबन्धों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि श्रद्वालुओं को कोविड-19 के बारे में जागरूक करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रचार-प्रसार साम्रगी तथा जागरूकता पोस्टर लगाए जाएंगे। उन्होनें कहा कि श्री नैना देवी जी के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को हर सम्भव सुविधाएं, सुरक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता इत्यादि उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन व मंदिर न्यास भरपूर प्रयास करेगा ताकि स्थानीय व बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे।
उन्होनें कहा कि नवरात्रों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र को 9 भागों में विभाजित किया जाएगा जिनमें 5 सैक्टर अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त आवश्यकता अनुसार पुलिस कर्मी व होम गाॅर्ड के जवान भी कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे। इस दौरान श्रद्वालुओं पर नजर रखने के लिए ड्रोन की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए कोई भी ट्रक, ट्रैक्टर एवं टैपों आदि सवारी लेकर श्री नैना देवी जी में नहीं आएगा उन्हें कैंची मोड़, टोबा एवं भाखड़ा में ही रोक लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिना रूट कोई भी बस या बड़ी गाड़ी घवाण्डल से नए बस अड्डे तक नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि घवाण्डल चैक पर पार्किंग स्थल चिन्ह्ति किए जाएंगे ताकि यातायात में बाधा उत्पन्न न हो।
उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिए की श्री नैना देवी की समस्त पार्किंगों में निर्धारित रेटों को डिसप्ले करवाना सुनिश्चित करें ताकि किसी भी स्तर पर श्रद्धालुओं से अधिक वसूली न की जाए और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। श्रद्धालु आसानी से माता श्री नैना देवी जी के दर्शन कर सके।
उन्होने कहा कि चैत्र नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए व्यापक प्रयास किए जाएंगे। उन्होने कहा कि श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए 5 स्थानों पर स्वास्थ्य सहायता कक्ष स्थापित किए जाएंगें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए की चिकित्सा सहायता कक्षों में आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयां एवं आॅक्सीजन सिलेडर रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की मुख्य मंदिर परिसर में किसी भी स्वास्थ्य सम्बन्धी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एक अस्थाई सहायता कक्ष लगाया जाए जिसमें 24 घंटे चिकित्सक उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19…
नशे के विरुद्ध जंग में सभी से मांगा सहयोग, छात्राओं से की स्वयं को सशक्त…
सत्ता में आते ही कांग्रेसनीत सुख की सरकार ने राज भवन को लगातार बनाया निशाना…
Reinforcing its commitment towards promoting preventive healthcare and women’s health awareness, Auckland House School for…
Auckland House School for Boys was buzzed with joy and laughter as the students celebrated…
। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 27 सितंबर को लोकल फीडर और मट्टनसिद्ध फीडर के इंटरलिंकिंग…