महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है. शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स के साथ होने वाले मुकाबले से पहले चेन्नई के धाकड़ बल्लेबाज अंबति रायडू मैच से बाहर हो गए हैं. इस बात की जानकारी चेन्नई सुपर किंग्स की मैनेजमेंट की तरफ से दी गई है. सीजन के पहले आईपीएल मुकाबले में अंबति रायडू ने मैच विनिंग पारी खेली थी और चेन्नई को जीत दिलाई थी.
इस मुकाबले में रायडू ने 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से 48 गेंदों पर धमाकेदार 71 रनों की पारी खेली थी. हालांकि, चोट के कारण वो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए अगले मुकाबले में नहीं खेल पाए थे. इस मैच में धोनी ब्रिगेड को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में एक और मैच में उनकी गैरमौजूदगी चेन्नई के लिए परेशानी का सबब बन सकती है.
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया कि रायडू एक और मैच नहीं खेल पाएंगे. उन्होंने कहा, ‘अंबति रायडू इस समय हेमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं और यह तय है कि वो एक और मैच में नहीं खेल पाएंगे. लेकिन इसके बाद रायडू पूरी तरह ठीक हो जाएंगे और फिर सीएसके ब्रिगेड में लौट जाएंगे.’