[metadata element = “date”]

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी (Mandi) जिले में सेना का एक ट्रक हादसे (Truck Accident) का शिकार हुआ है. हादसे में 3 जवान घायल हैं, जिन्हें पालमपुर (Palampur) रेफर किया गया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

सेना के 4 ट्रक शुक्रवार सुबह पंडोह स्थित ट्रांजिट कैंप से पठानकोट के लिए रवाना हुए. मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर उरला गांव के पास एक संकरी जगह पर दूसरी तरफ से आ रही कार को पास देते वक्त सेना का ट्रक सड़क से नीचे लुढ़क गया. ट्रक में सेना के तीन जवान सवार थे. स्थानीय लोगों को जैसे ही हादसे की सूचना मिली तो उन्होंने सभी घायल सैनिकों को तुरंत प्रभाव से सिविल हास्पिटल पधर पहुंचाया. यहां तीनों को प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद इन्हें सेना हास्पिटल पालमपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, मंडी जिला के पधर उपमंडल के तहत आने वाले उरला गांव के पास सेना का एक ट्रक 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया. घायल तीनों जवान डोगरा रेजिमेंट के हैं और इन्हें सिविल हास्पिटल पधर में प्राथमिक उपचार देने के बाद सेना हास्पिटल पालमपुर रेफर कर दिया गया है.

Share:

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *