सोलन: अखिल भारतीय विधिक जागरूकता अभियान के तहत सोलन जिला में अभी तक लगभग 2 लाख 30 हजार लोगों को किया गया जागरूक.

0
7
Solan-India-Legal-Awareness-tatkalsamachar.com
Under the All India Legal Awareness Campaign, about 2 lakh 30 thousand people have been made aware so far in Solan district.

अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं आउटरीच अभियान के अन्तर्गत सोलन जिला में अभी तक लगभग 2 लाख 30 हजार लोगों को विभिन्न विधिक प्रावधानों एवं निःशुल्क कानूनी सहायता के विषय में जागरूक किया गया है। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायायिक दण्डाधिकारी कपिल शर्मा ने आज यहां दी।


कपिल शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं आउटरीच अभियान के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर अभियान के माध्यम से लोगों को विभिन्न कानूनां के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज के सभी विशेषकर कमज़ोर वर्गों तक न्याय पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि अभियान के माध्यम से जन-जन विशेष रूप से ग्रामीण, जनजातीय एवं दुर्गम क्षेत्रों के निवासियों को जानकारी के माध्यम से विधिक सेवा संस्थानों की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया जा रहा है तथा निःशुल्क विधिक सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

Tatkal Samachar: Under the All India Legal Awareness Campaign, about 2 lakh 30 thousand people have been made aware so far in Solan district.


उन्होंने कहा कि अभियान को आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, युवक मण्डलों तथा महिला मण्डलों के सहयोग से सफल बनाया जा रहा है। उन्हांने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला के विभिन्न रूटों पर चल रही निजी तथा सरकारी बसों में एक मुहिम के माध्यम से विधिक जागरूकता से सम्बन्धित 8000 पैम्फलेट वितरित किए गए।


कपिल शर्मा ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन के यू-ट्यूब चैनल DLSA Solan के माध्यम से सोशल मीडिया पर लोगों को विधिक अधिकारों की जानकारी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सोलन के पांचों विकास खण्डों सोलन, कण्डाघाट, धर्मपुर, नालागढ़ तथा कुनिहार की सभी 240 ग्राम पंचायतों में इस चैनल पर विधिक जागरूकता से सम्बन्धित वीडियो अपलोड कर साझा किए गए हैं।

Tatkal Samachar: Under the All India Legal Awareness Campaign, about 2 lakh 30 thousand people have been made aware so far in Solan district.


उन्होंने कहा कि विश्व विद्यार्थी दिवस पर राजकीय उच्च पाठशाला सनावर में डिजिटल माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कसौली न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा बच्चों को कानूनी अधिकारों की जानकारी प्रदान की गई। जिला के विभिन्न निजी विश्वविद्यालयों में भी विधिक जागरूकता अभियान के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित किए गए।


उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण 02 अक्तूबर से 14 नवम्बर, 2021 तक आयोजित किए जा रहे आउटरीच अभियान के तहत सोलन जिला के सभी 2383 गांवों तक पहुंचकर लोगां को विधिक रूप से जागरूक बनाएगा।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here