अमिताभ-अभिषेक के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या भी कोरोना पॉज़िटिव

0
10

जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के बाद अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या भी कोरोना पाज़िटिव पाई गई हैं. जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर ऐश्वर्या और आराध्या के बारे में जानकारी दी और कहा कि दोनों ने ख़ुद को सेल्फ़-क्वारंटीन कर लिया है. अभिषेक ने बताया कि स्थिति के बारे में बीएमसी को जानकारी दे दी गई है.

बीएमसी के एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर विश्वास मोटे ने बताया है कि ऐश्वर्या राय बच्चन का सीटी स्कैन हुआ है जिसमें कोई गंभीर समस्या नहीं दिखाई दी जिसके बाद उन्हें होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है.

कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद अमिताभ और अभिषेक बच्चन शनिवार देर रात से मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं.

शनिवार को सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अमिताभ बच्चन ने अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, “कोविड-19 के लिए मेरा टेस्ट पॉज़िटिव आया है, मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल इस बारे में प्रशासन के साथ जानकारी साझा कर रहे हैं. परिवार के बाकी सदस्यों और स्टाफ़ का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है जिनके नतीजे अभी आना बाक़ी हैं.”

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here