कोरोना काल में राजधानी शिमला में नवरात्रों के लिए गाड़ियों की एडवांस बुकिंग में जोरदार उछाल आया है। शहर में अब तक नवरात्रों के लिए 1100 से अधिक गाड़ियों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। इनमें मारुति की 700, महिंद्रा की 250 और हुंडई की 200 से अधिक गाड़ियां शामिल है। लॉकडाउन का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा।
राजधानी शिमला के स्नो व्यू ऑटोमोबाइल के जीएम रिशांत वर्मा ने बताया कि करीब 250 गाड़ियों की अब तक एडवांस बुकिंग हो चुकी है। पिछले साल के मुकाबले इस साल नवरात्रों पर ज्यादा गाड़ियों की बुकिंग हुई है। शिमला के गोयल मोटर्स मारुति सुजुकी के एमडी सहज शब्द गोयल ने बताया कि अब तक करीब 700 कारों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। पिछले साल के मुकाबले इस साल नवरात्रों पर बिजनेस बढ़ा है। देव भूमि हुंडई शोघी के एरिया सेल्स मैनेजर साहिल कश्यप ने बताया कि नवरात्रों के लिए करीब 200 गाड़ियों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
उधर जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां स्थित महिंद्रा कंपनी के शोरूम के जीएम करतार पठानिया ने बताया कि अभी तक 200 के करीब गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है, जो पिछले साल 150 के लगभग थी। थार और एक्सयूवी 300 मॉडल सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य कंपनियों के शो-रूम में करीब 35 से 40 वाहनों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। रॉयल एनफील्ड कंपनी के बुलेट खरीदने के लिए भी 40 के करीब लोगों ने बुकिंग करवाई है। वहीं अन्य कार व बाइक कंपनियों में भी वाहनों की बुकिंग हो गई है, जो आने वाले समय में और ज्यादा बढ़ सकती है।
सोलन जिले में ऑटो सेक्टर में एकाएक मांग बढ़ गई है। लेकिन, कोरोना के चलते परिवहन की समस्या के कारण गाड़ियों के पार्ट पूरे नहीं हो पा रहे हैं। तपन हुंडई सोलन में फेस्टिवल सीजन में कार खरीदने के लिए 130 और रायल एनफील्ड के लिए 120 ने बुकिंग करवा ली है। पिछले साल 200 के लगभग कारों की बुकिंग हुई थी। रनवे मोटर्स के सोलन, नालागढ़, ऊना, पांवटा साहिब और काला अंब में स्थिथ शोरूम में अच्छी सेल है। यहां 1000 से ज्यादा वाहनों की बुकिंग हो गई है।