दो घंटों में आरोपी गिरफतार- जनता खुश

0
14

गत दिन पुलिस थाना बालूगंज की त्वरित कार्यवाही ने मुजरिम को पकड़ने में जो तीव्रता दिखाई है उससे जनता खुश है। इस पर जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़ा है। जतोग में रहने वाले हिमाचल विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी ने जतोग रेलवे स्टेशन के पास खड़ी की गई कार जब सोमवार शाम नदारद पाई तो उसने उसकी रिपोर्ट जतोग चैकी में दर्ज करवा दी। पुलिस ने इस पर कार्यवाही अमल में लाकर शीघ्र छानबीन शुरू कर दी और मुकदमा दर्ज होने के दो घंटे के अन्दर ही आरोपी को धर दबोचा। थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर ने यह मामला जांच के लिए जतोग चैकी में कार्यरत संजीव को सौंपा था। जांच टीम ने शक के आधार पर एक आरोपी से पूछताछ की थी जिसके खिलाफ पुलिस में पहले भी एक चोरी की रिपोर्ट दर्ज है। थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर लक्षमण ठाकुर के अनुसार पुलिस ने आरोपी को मात्र दो घंटे में ही पकड़ लिया जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

इंस्पेक्टर ठाकुर ने यह भी बताया कि बालूगंज थाना ने पिछले कल चक्कर में 502 ग्राम चरस व टूटू में 940 ग्राम चिट्टा पकड़ने में कामयाबी हांसिल की। उन्होंने यह भी कहा कि चरस, चिट्टा और अन्य मादक द्रव्यों में संलिप्त किसी को भी नहीं बख्श जाएगा। मोंटू, भूपिन्दर शर्मा, विशाल, नेक राम ठाकुर, देवन भट्ट, अखिल गुप्ता से जब इस बारे में बात की गई तो सभी न पुलिस की इस कामयाबी को सराहा।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here