जिला की कुल 176 पंचायतों के लिए 17, 19 व 21 जनवरी, 2021 को तीन चरणों में होगा मतदान-रोहित जम्वाल

0
4

बिलासपुर 22 दिसम्बर:- जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त रोहित जम्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर के जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समितियों व ग्राम पंचायतों के निर्वाचन कार्यक्रम को जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन तीन चरणों में करवाएं जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जिला की कुल 176 ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण में 60 ग्राम पंचायतों में 17 जनवरी को, द्वितीय चरण 19 जनवरी को 60 ग्राम पंचायतों में और तृतीय चरण 21 जनवरी को 56 ग्राम पंचायतों में निर्वाचन होगा।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त के दृष्टिगत अभ्यर्थी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार जिला परिषद वार्ड सदस्यों/पंचायत समिति सदस्यों, प्रधान व वार्ड सदस्यों के लिए नामांकन दर्ज करने, समीक्षा करने, वापिस लेने, अभ्यार्थियों का चुनाव चिन्ह आबंटित करने, मतदान केन्द्रों की सूची प्रकाशित करने, मतदान का समय व मतगणना का समय व परिणाम घोषित करने के लिए तिथियां निर्धारित की गई है।  
उन्होंने बताया कि चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 31 दिसम्बर, 1 व 2 जनवरी, 2021 को 11 से 3 बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की समीक्षा 4 जनवरी, 2021 को 10 बजे के उपरांत की नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 6 जनवरी, 2021 को प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक अभ्यर्थी अपना नाम वापिस ले सकते है।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को 6 जनवरी, 2021 को ही नामांकन पत्रों की वापिसी के तुरंत बाद चुनाव चिन्ह् आबंटित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर, 2020 या इससे पूर्व मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मतदान तीन चरणों में 17 जनवरी, 19 जनवरी तथा 21 जनवरी, 2021 को 8 बजे से 4 बजे तक होगा।
उन्होंने बताया कि वार्ड सदस्यों, उप प्रधानों व प्रधान ग्राम पंचायतों की मतगणना पंचायत मुख्यालय पर मतदान समाप्ति के तुरंत बाद तथा मतगणना पूर्ण होने के तुरंत बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों की मतगणना खण्ड मुख्यालय पर 22 जनवरी को प्रातः 8ः30 बजे शुरू की जाएगी। पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना पूर्ण होने के तुरंत बाद खण्ड मुख्यालय पर परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला परिषद सदस्यों के चुनाव का परिणाम हिमाचल प्रदेश पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 75(अप) के प्रावधानानुसार प्रपत्र 38 भाग-1 पर प्राप्त होने उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) जिला बिलासपुर द्वारा जिला स्तर पर जारी किया जाएगा।
उन्होंन बताया कि 23 जनवरी, 2021 को निर्वाचन पूर्ण हो जाएंगे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here