जीवन प्रमाण पत्र बनाना हुआ आसान – आर.के. चैधरी

0
4

बिलासपुर 25 नवम्बर:- प्रवर अधीक्षक डाकघर हमीरपुर डाक मंडल आर. के. चैधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि डाक विभाग ने बुजुर्गो का दर्द समझते हुए पेंशनरो को सुविधा उपलब्ध करवाने के मकसद से नई शुरुआत की है जिसके तहत अब जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिये जिला कोषगार के चक्कर काटने से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक हमीरपुर एवं बिलासपुर शाखा द्वारा लोगों को सुविधा घर-द्वार तक प्रदान करने के लिए इस अभियान को हमीरपुर एवं बिलासपुर जिला में युद्ध स्तर पर लागू करने के लिए पूरा प्रोग्राम तैयार कर लिया है जिसके तहत दोनों जिला में हमीरपुर डाक मंडल के स्टाफ को इस सुविधा को पेंशनेरो तक पहुँचाने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी गई है। यह सुविधा सभी पेंशनरो के लिए हमीरपुर एवं बिलासपुर जिले के लगभग 377 डाकघरो में शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि सभी तरह के पेंशनर मात्र एक फोन कॉल के माध्यम से यह सुविधा अपने घर-द्वार पर प्राप्त कर सकते है। किसी भी तरह की जानकारी के लिए मंडलीय कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222235 पर संपर्क कर सकते है।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here