पीएम मोदी ने महागठबंधन को मात दे विनिंग ट्रॉफी उठाने में ‘मैन ऑफ द मैच’ की भूमिका निभाई. वो भी तब जब सामने वाली टीम की कमान गजब की फाइटिंग स्प्रिट वाले युवा टी-20 खिलाड़ी तेजस्वी यादव के हाथ में थी.
बिहार पॉलिटिकल लीग में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मास्टर ब्लास्टर के तौर पर उभरे हैं. उनके स्ट्राइक रेट ने नीतीश कुमार की सुस्त परफॉर्मेंस की भी भरपाई कर दी. और ये सब प्रधानमंत्री ने कोविड-19 और बाढ़ जैसी चुनौतियों से भरी मुश्किल पिच पर करके दिखाया.
पीएम मोदी ने महागठबंधन को मात दे विनिंग ट्रॉफी उठाने में ‘मैन ऑफ द मैच’ की भूमिका निभाई. वो भी तब जब सामने वाली टीम की कमान गजब की फाइटिंग स्प्रिट वाले युवा टी-20 खिलाड़ी तेजस्वी यादव के हाथ में थी. इस जीत के साथ, बिहार की राजनीति के जमीनी नियम अब मोदीमय हो गए हैं. लालटेन सत्ता से बाहर है, तीर ने अपनी धार खो दी है और कमल पूरे ओज के साथ खिल गया है.
बीजेपी की प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और सहयोगी जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) जैसे मंडलवादी ही 1990 के बाद से बिहार की राजधानी पर छाए रहे. अब वो कमंडलियों (धुर हिंदुत्ववादी संगठन) का प्रतिनिधित्व करने वाली बीजेपी के दबदबे के लिए पहली बार रास्ता बनाने के लिए मजबूर हुए हैं.