माल वाहक वाहन भी मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में शामिल

0
14

मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना के अन्तर्गत जिला
उद्योग केन्द्र बिलासपुर में वर्ष 2020-21 की तीसरी जिला स्तरीय बैठक,
उपायुक्त राजेश्वर गोयल की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने बताया कि कुल 15
ऋण प्रकरण जिला स्तरीय समीति के समक्ष अनुमोदन हेतु रखे गए,  जिनमें से
समीति द्वारा सभी प्रकरणों को समीक्षा करने के बाद अनुमोदित कर दिया गया।
जिनकी कुल परियोजना लागत 1.96 करोड़ रू0 का निवेश प्रस्तावित है, जिसमें
24.02 लाख रू0 का अनुदान बैकों द्वारा ऋण प्रकरण स्वीकृत किये जाने के
पश्चात दिया जाएगा। अब तक कुल 159 ऋण प्रकरण बैंकों द्वारा स्वीकृत किये
गए जिनमें 31 करोड़ 79 लाख रू0 का निवेश तथा 7.18 करोड़ की अनुदान राशि दी
जाएगी तथा अब तक कुल 83 इकाईयां स्थापित हो चुकी हैं जिनमें 2.97 करोड़ की
अनुदान राशि प्रदान की जा चुकी है।
उन्होंने बैंको से कहा कि मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना में अब सरकार ने
रू0 10 लाख तक के माल वाहक एवं मोबाईल फुड वैन भी शामिल किए गए है तथा
बैंक अपने स्तर पर लोगों को इस बारे में जागरूक करे।
 महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र प्रोमिला शर्मा ने बताया कि इच्छुक
उद्यमी मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना का लाभ उठाने हेतु उद्योग विभाग की
बैब साईट ;ूूूण्उउेलण्ीचण्हवअण्पदद्ध पर  जानकारी प्राप्त करके आवेदन कर
सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत सभी प्रकार के औद्योगिक
कार्यकलाप सर्विस गतिविधियां व व्यापार से संबंधित, तथा मुख्यमन्त्री
स्वावलम्बन योजना में अब छोटे माल वाहक वाहन, मोबाइल फूड वैन तथा सामान
ढोने के वाहन भी शामिल अपना रोजगार चलाने के इच्छुक/योग्य हिमाचली युवा
जिनकी आयु 18-45 वर्ष के मध्य हो उनको, संबंधित बैंको के माध्यम से 60
लाख रू0 तक का ऋण व वितीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसमें 40 लाख रू0
तक की प्लांट व मशीनरी पर किए गए निवेश पर विधवाओं को 35 प्रतिशत,
महिलाओं को 30 प्रतिशत व अन्य को 25 प्रतिशत अनुदान  प्रदान किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त तीन वर्षो के लिए 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान भी उद्योग विभाग,
हिमाचल प्रदेश की तरफ से प्रदान किया जाएगा।- राजेश्वर गोयल
बिलासपुर 30 सितम्बर:-  मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना के अन्तर्गत जिला
उद्योग केन्द्र बिलासपुर में वर्ष 2020-21 की तीसरी जिला स्तरीय बैठक,
उपायुक्त राजेश्वर गोयल की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने बताया कि कुल 15
ऋण प्रकरण जिला स्तरीय समीति के समक्ष अनुमोदन हेतु रखे गए,  जिनमें से
समीति द्वारा सभी प्रकरणों को समीक्षा करने के बाद अनुमोदित कर दिया गया।
जिनकी कुल परियोजना लागत 1.96 करोड़ रू0 का निवेश प्रस्तावित है, जिसमें
24.02 लाख रू0 का अनुदान बैकों द्वारा ऋण प्रकरण स्वीकृत किये जाने के
पश्चात दिया जाएगा। अब तक कुल 159 ऋण प्रकरण बैंकों द्वारा स्वीकृत किये
गए जिनमें 31 करोड़ 79 लाख रू0 का निवेश तथा 7.18 करोड़ की अनुदान राशि दी
जाएगी तथा अब तक कुल 83 इकाईयां स्थापित हो चुकी हैं जिनमें 2.97 करोड़ की
अनुदान राशि प्रदान की जा चुकी है।
उन्होंने बैंको से कहा कि मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना में अब सरकार ने
रू0 10 लाख तक के माल वाहक एवं मोबाईल फुड वैन भी शामिल किए गए है तथा
बैंक अपने स्तर पर लोगों को इस बारे में जागरूक करे।
 महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र प्रोमिला शर्मा ने बताया कि इच्छुक
उद्यमी मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना का लाभ उठाने हेतु उद्योग विभाग की
बैब साईट ;ूूूण्उउेलण्ीचण्हवअण्पदद्ध पर  जानकारी प्राप्त करके आवेदन कर
सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत सभी प्रकार के औद्योगिक
कार्यकलाप सर्विस गतिविधियां व व्यापार से संबंधित, तथा मुख्यमन्त्री
स्वावलम्बन योजना में अब छोटे माल वाहक वाहन, मोबाइल फूड वैन तथा सामान
ढोने के वाहन भी शामिल अपना रोजगार चलाने के इच्छुक/योग्य हिमाचली युवा
जिनकी आयु 18-45 वर्ष के मध्य हो उनको, संबंधित बैंको के माध्यम से 60
लाख रू0 तक का ऋण व वितीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसमें 40 लाख रू0
तक की प्लांट व मशीनरी पर किए गए निवेश पर विधवाओं को 35 प्रतिशत,
महिलाओं को 30 प्रतिशत व अन्य को 25 प्रतिशत अनुदान  प्रदान किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त तीन वर्षो के लिए 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान भी उद्योग विभाग,
हिमाचल प्रदेश की तरफ से प्रदान किया जाएगा।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here