[metadata element = “date”]

बॉलीवुड ‘पंगा क्वीन’ कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा का विषय बनीं रहती हैं. सुशांत केस में मुखर हुईं कंगना बॉलीवुड की पोल-पट्टी खोल रही हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि शिवसेना नेता संजय राउत से उन्हें खुलेआम धमकियां मिल रही हैं. मुंबई वापस न आने की धमकियों के बीच कंगना ने फिर एक ट्वीट किया है और धमकी देने वालों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए बताया कि वह मुंबई वापस आ रही हैं.

कंगना रनौत ने एक ट्वीट किया और लिखा- ‘मैं देख रही हूं कि बहुत से लोग मुझे धमकी दे रहे हैं कि मुझे मुंबई वापस नहीं आना, इसलिए मैंने ये फैसला किया है मैं अब 9 सितंबर मुंबई वापस जाउंगी. मैं वो समय भी शेयर करूंगी जब मैं मुंबई हवाई अड्डे पर उतरूंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले’. इसके साथ उन्होंने एक स्माइली भी शेयर की है.

कंगना का ये बयान तब आया था जब संजय राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में कंगना पर निशाना साधा था और कहा कि वह मुंबई में रहती हैं फिर भी यहां के पुलिस बल की आलोचना कर रही हैं, उनका ऐसा कहना ‘शर्मनाक’ है. राउत ने लिखा, ‘हम उनसे (कंगना) विनम्र निवेदन करते हैं कि वह मुंबई न आएं.

Share:

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *