दक्षिण हिंद महासागर के ख़राब मौसम में 55 दिन का लंबा सफ़र करके एक अकेला युद्धक जहाज़ खाद्य सामग्री और दवाइयाँ पहुँचा रहा है.
संक्षेप में, ये भारत के जहाज़ आईएनएस केसरी की कहानी है जो भारत सरकार के ‘मिशन सागर’ के तहत मालदीव, मॉरीशस, कोमरोज़ द्वीप और सेशल्स द्वीपों पर कोविड राहत सामग्री पहुँचाने में लगा रहा.
महामारी के शुरुआती दिनों में 6 मई से 28 जून के बीच किये गए भारतीय नौसेना के इस प्रयास को बहुत सुर्खियाँ नहीं मिलीं.
भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि ‘ये अभियान भारत के हिंद महासागर में अपने पड़ोसी देशों के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है.’
ये प्रयास बहुत बड़ा लग सकता है और इसका समय बेहद अहम है, लेकिन ये अपने आप में नया नहीं था.