देश में हर दिन कोरोना के 50 हजार से ज्यादा मामले, मौत की दर में भी तेजी

    0
    2

    देश में कोरोना की रफ्तार तेज है. हर रोज देश में संक्रमित होने वालों का आंकड़ा अब 50 हजार के पार पहुंच रहा है. आज हर दिन पूरी दुनिया में 286051 लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. 1 जुलाई से इसमें और तेजी आई है. जहां तक भारत की बात है तो पिछले दिन 57 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. पिछले एक सप्ताह से भारत में हर दिन कोरोना से बीमार होने वालों की तादाद 50 हजार से आगे निकल गई है.

    अबतक पूरे देश में कोरोना से 37,364 लोगों की मौत हुई है, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि सिर्फ जुलाई के महीने में 18000 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. एक स्टडी के मुताबिक जुलाई के महीने में हर घंटे 25 लोग कोरोना से अपनी जान गवां रहे हैं. ये आंकड़े बेहद खतरनाक हैं. कोरोना की मार ऐसी है कि कोई भी इसकी चपेट में आ सकता है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कोरोना पॉजिटिव होना इसी का सबूत है. अमित शाह जो खुद कोरोना के खिलाफ भारत की जंग की रणनीति बनाने में जुटे रहे हैं, उन्हें कोरोना होना इस बीमारी की गंभीरता को दिखा रहा है.

    दूसरी ओर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री ने खुद बताया कि वे अपने को स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे थे जिसके बाद उनकी कोरोना जांच की गई. इसमें वे पॉजिटिव आए हैं. इसके बाद उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here