फैंस को सिद्धार्थ मल्होत्रा-श्रद्धा कपूर ने कहा शुक्रिया, एक विलेन के 6 साल पूरे.

0
18

27 जून 2014 को रिलीज हुई मोहित सूरी की फिल्म एक व‍िलेन ने आज 6 साल पूरे कर लिए हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. इसके अलावा फिल्म के गाने भी सुपरहिट रहे थे. सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म एक विलेन आज से 6 साल पहले 27 जून 2014 को रिलीज हुई थी. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2014 की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.

यह रोमांट‍िक थ्र‍िलर मूवी जितनी हिट रही, उतने ही पॉपुलर फिल्म के गाने भी हुए. फिल्म के दोनों एक्टर्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर ने एक विलेन के 6 साल पूरे होने पर सोशल मीड‍िया पर फोटोज साझा की हैं. सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक विलेन फिल्म के पोस्ट साझा किए हैं. साथ ही लिखा- ‘फिल्म की शूट‍िंग और तैयारी से जुड़ी सभी यादें वापस याद आती है.

यह मेरी तीसरी फिल्म थी लेक‍िन एक अमेजिंग कास्ट एंड क्रू के साथ पहली फिल्म. इतने सालों तक आपने जो प्यार दिया उसके लिए थैंक्यू’. वहीं श्रद्धा कपूर ने भी लिखा- ‘आयशा को इतना प्यार देने के लिए थैंक्यू. मैं किस्मत वाली थी कि मुझे इतना जिंदादिल कैरेक्टर निभाने का मौका मिला जो हर जगह प्यार और खुश‍ियां बांटती थी.’ ए‍क विलेन को 39 करोड़ के बजट में बनाया गया था. फिल्म को क्रिट‍िक्स और पब्ल‍िक ने पॉजिट‍िव रिव्यूज दिए. 39 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 169.62 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.

इसे 2539 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर के अलावा रितेश देशमुख ने भी अहम रोल निभाया था. रितेश फिल्म में विलेन के किरदार में थे. वहीं आमना शरीफ ने उनकी पत्नी की भूमिका निभाई थी. फिल्म के गाने भी काफी हिट रहे थे. तेरी गल‍ियां से लेकर बंजारा ने रिकॉर्ड भी बनाए.

अंकित तिवारी को तेरी गल‍ियां के लिए मोस्ट एंटरटेनिंग सिंगर, बेस्ट प्लेबैक सिंगर के अवॉर्ड से नवाजा गया था. वहीं मनोज मुंतश‍िर को 16वें आईफा अवॉर्ड शो में बेस्ट लिरिसिस्ट चुना गया था. इसे लिसनर्स च्वॉइस एल्बम ऑफ द ईयर में भी अवॉर्ड दिया गया था.

वहीं रितेश देशमुख को मोस्ट एंटरटेनिंग एक्टर इन थ्र‍िलर फिल्म, बेस्ट सपोर्ट‍िंग एक्टर का अवॉर्ड मिला था. सिद्धार्थ मल्होत्रा के एक्ट‍िंग कर‍ियर में एक विलेन एक टर्न‍िंग प्वाइंट साबित हुई थी. इससे पहले उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर और हंसी तो फंसी में काम किया था.

वैसे तो हंसी तो फंसी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था लेक‍िन एक विलेन कमाई के मामले में इससे कहीं ज्यादा आगे है. जबकि स्टूडेंट ऑफ द ईयर में सिद्धार्थ के अलावा वरुण धवन और आलिया भट्ट ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. एक विलेन में श्रद्धा कपूर के काम को भी सराहा गया था.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here