मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल सरकार ने केंद्र सरकार को इस बात से अवगत करवाया है कि पिछले कुछ अरसे में दो बार चीन का हेलीकॉप्टर भारत की सीमा में देखा गया है। यह जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय को भी दी गई है। मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में सीएम ने बुधवार को शिमला में कहा कि अभी तक कुछ मुद्दों पर भारत-चीन के जवान गुत्थमगुत्था होते रहे हैं, लेकिन 20 लोगों की शहादत बड़ी बात है।
ऐसे में वह केवल यही कहना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेने के बाद जरूरी कार्रवाई अमल में लाएंगे। इस घटना के बाद चीन के मंसूबे भी जाहिर हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिला प्रशासन को सभी एहतियाती उपाय करने और सजग रहने के लिए पहले ही चेतावनी जारी कर दी है। पुलिस को सेना के अधिकारियों से हर प्रकार की जानकारी साझा करने के निर्देश दिए हैं।