आप एमबीए में एडमिशन के लिए मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट यानी मैट की परीक्षा घर बैठे दे सकेंगे. ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) ने इसका बंदोबस्त कर लिया है. उसने टेस्ट लेने के एक खास विकल्प की शुरुआत की है जिसमें पर्यवेक्षक अभ्यर्थियों पर ऑनलाइन नजर रख सकते हैं. सोशल डिस्टेंसिंग यानी सामाजिक दूरी के महत्व को ध्यान में रखकर इस विकल्प को तैयार किया गया है.
एआईएमए का कहना है कि इस ऑप्शन में अभ्यर्थी कुछ शर्तों के साथ अपने घर पर टेस्ट दे सकेंगे. शर्त यह है कि उनके पास वेबकैप वाला कंप्यूटर और निर्धारित स्पेसिफिकेशन के साथ इंटरनेट कनेक्टिविटी होनी चाहिए. एआईएमए ने इस बारे में एक बयान जारी किया है
एसोसिएशन की डायरेक्टर जनरल रेखा सेठी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग की आगे अहमियत बढ़ने वाली है. इसे देखते हुए परीक्षाओं को दूर से बैठकर आयोजित कराने के विकल्पों को देखना होगा. छात्रों और रिक्रूटर दोनों के लिए यह सुरक्षित है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित प्राइव प्रोक्टरिंग या निगरानी से पर्यवेक्षक परीक्षार्थियों पर नजर रख सकते हैं. अभ्यर्थी भी अपने घर से पूरी सुरक्षा के साथ इम्तिहान दे सकते हैं.
मैट का आयोजन एमबीए और अन्य संबद्ध कार्यक्रमों में दाखिले के लिए होता है. इसे एआईएमए कराता है. कोरोना महामारी और उसके बाद लॉकडाउन के कारण एआईएमए को मैट की परीक्षा को मई से जून के लिए टालनी पड़ी है.
एआईएमए टेस्ट को सफलता से कराने के लिए आवश्यक सॉफ्टवेयर को लगा रहा है. मामूली फीस के साथ अभ्यर्थियों को मॉक टेस्ट से रूबरू होने की भी सुविधा मिलेगी. इससे वे वास्तविक परीक्षा में बैठने से पहले चीजों को समझ सकेंगे.