30 अक्तूबर से 02 नवंबर, 2024 तक आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव -2024 के दूसरे दिन आज मिस-किन्नौर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिला की 16 युवतियों के मध्य यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

आयोजित मिस-किन्नौर प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागी युवतियों का सर्वप्रथम परिचय राउंड करवाया गया। इसके उपरांत दूसरे राउंड में कैट वॉक का आयोजन किया गया।

मिस-किन्नौर प्रतियोगिता के बचे दो राउंड कल आयोजित किए जाएंगे तथा मिस किन्नौर का खिताब 2 नवंबर, 2024 को महोत्सव के अंतिम दिन विजेता प्रतिभागी को प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर मिस किन्नौर प्रतियोगिता के आयोजक डॉ. सूर्या बोरिस ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी के मार्गदर्शन के अंतर्गत इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ताकि जिला की युवतियों उनके हुनर से सभी को परिचित करवाने के लिए मंच प्राप्त हो सके। 

उपायुक्त एवं राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अमित कुमार शर्मा ने दूसरी https://youtu.be/ho2x4lQx_Dk?si=SDCvP0530MZp_seB सांस्कृतिक संध्या पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, एसडीएम कल्पा डा मेजर शशांक गुप्ता, सहायक आयुक्त ओपी यादव, जिला कल्याण अधिकारी बलबीर सिंह ठाकुर,  कुलवंत नेगी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share:

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *