Hamirpur News : शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने राज राजेश्वरी कॉलेज के वार्षिकोत्सव में की अपील

0
34
Education-Board-appealed-Himachal-Pardesh-HAmirpur-Tatkal-Samachar
Chairman of the Education Board appealed in the annual function of Raj Rajeshwari College.

 हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष एवं कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा है कि शिक्षा का मकसद सिर्फ डिग्री हासिल करना ही नहीं होना चाहिए, बल्कि युवाओं को डिग्री के साथ-साथ उससे संबंधित काबिलियत हासिल करने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। तभी वे जीवन में बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं। बुधवार को भोटा के निकट मनसूई में राज राजेश्वरी कॉलेज ऑफ एजूकेशन के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह ‘गैलेक्सी’ में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए हेमराज बैरवा ने युवाओं से आह्वान किया कि वे आज के दौर की मांग के अनुसार अपने भीतर काबिलियत एवं स्किल विकसित करें। इससे उन्हें अच्छा रोजगार ही नहीं मिलेगा, बल्कि वे स्वयं भी सफल उद्यमी बन सकते हैं।
 हेमराज बैरवा ने कहा कि भारत इस समय सबसे युवा देश है और इस दौर में देश की युवा शक्ति के जोश एवं ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाने की आवश्यकता है। अगर युवा जोश एवं ऊर्जा के साथ-साथ अपने भीतर काबिलियत भी विकसित करेंगे तो हमारा देश कई गुणा तेजी से तरक्की कर सकता है।
 नशे की समस्या की चर्चा करते हुए हेमराज बैरवा ने कहा कि इसे रोकने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग एवं व्यक्ति को आगे आना होगा। इस अवसर पर उन्होंने शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया तथा कालेज की पत्रिका का विमोचन भी किया।
  इससे पहले, राज राजेश्वरी शिक्षण सोसाइटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा सोसाइटी एवं कॉलेज की उपलब्धियों और गतिविधियों की जानकारी दी। https://tatkalsamachar.com/bilaspur-news-special-efforts/ प्रधानाचार्य डॉ. राजकुमार धीमान ने संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। https://youtu.be/rhU6ccweSkI?si=uM3OLkRToXytuoRi जबकि, कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सहायक प्रोफेसर आशीष कुमार ने धन्यवाद उदबोधन दिया।


  समारोह में बड़सर के एसडीएम राजेंद्र गौतम, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुमन भारती, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुभाष ढटवालिया, अरविंदर कौर डोगरा, पार्टी के अन्य पदाधिकारी, स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि, राज राजेश्वरी शिक्षण सोसाइटी के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here