Hamirpur News : जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक में की समीक्षा

0
17
Aadhaar-Monitoring-Himachal-Pardesh-Hamirpur-Tatkal-Samachar
Review in the meeting of District Level Aadhaar Monitoring Committee

उपायुक्त अमरजीत सिंह ने जिले के सभी आधार केंद्रों की संचालन एजेंसियों और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आधार अपडेट के कार्य में तेजी लाने और इसके लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने यह निर्देश मंगलवार को जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक के दौरान दिए। उपायुक्त ने कहा कि हर 10 साल के बाद आधार अपडेट जरूरी है।

लंबे समय तक अपडेट न होने पर आधार को निष्क्रिय किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिले में करीब 1,36,981 आधार नंबरों का अपडेट होना लंबित है। उपायुक्त ने जिलेवासियों से भी अपील की कि वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को आधार से लिंक करवाएं और अपडेट करवाएं। उन्होंने कहा कि जिले के 121 आधार केंद्रों को आधार पंजीकरण और अपडेट किट उपलब्ध करवा दी गई हैं। शिक्षा विभाग को भी 10 किट दी गई हैं, लेकिन इनमें से केवल 5 किट ही सक्रिय हैं।

उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सभी किट सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पिछले माह जिले में कुल 6862 लोगों का आधार पंजीकरण अथवा अपडेशन किया गया है। अब तक जिले में कुल 5,96,465 आधार नंबर जनरेट किए जा चुके हैं जोकि जिले की अनुमानित जनसंख्या का लगभग 121 प्रतिशत है, लेकिन 5 वर्ष तक की आयु के लगभग 11,660 बच्चों को आधार नंबर दिए जाने बाकी हैं। https://tatkalsamachar.com/chamba-news-social-security-public/ इन सभी बच्चों को कवर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस और शिक्षा विभाग का सहयोग भी बहुत जरूरी है। उपायुक्त ने कहा कि जिले में लगभग 25,559 बच्चों और किशोरों का बायोमेट्रिक अपडेशन भी लंबित है।

इसके लिए आम लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए। https://youtu.be/9uQQJPXgSSM?si=vxN7E9B9bgOu1qbh सभी आधार केंद्र संचालक भी इस दिशा में कार्य करें। बैठक में यूआईडीएआई क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के उप निदेशक राणा प्रीतपाल सिंह और सहायक प्रबंधक सुखविंदर सिंह ने आधार के संबंध में विभिन्न दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी जसपाल सिंह, अन्य अधिकारी और आधार केंद्र संचालक भी मौजूद थे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here