प्रधान मन्त्री स्कूल्ज फॉर राइजिंग इंडिया   (  पी एम श्री )योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश में 180 स्कूलों को चुना गया है / यह जानकारी केन्द्रीय शिक्षा राज्य मन्त्री श्री जयन्त चौधरी ने  राज्य सभा सांसद सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी को संसद में दी /

उन्होंने बताया की  इनमे से 56 प्राइमरी स्कूल , 5 सेकेंडरी स्कूल और 119 सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैं जिनका चयन केन्द्रीय सरकार /राज्य सरकार और सरकारी संसथानो द्वारा चलाये गए स्कूलों में से किया गया हैं / 

उन्होंने बताया की इन स्कूलों में अति आधुनिक स्टेट ऑफ़ आर्ट सुविधाएँ विकसित की जाएँगी ताकि यह स्कूल राज्य के बाकि शिक्षण संस्थानों  के लिए एक मॉडल के रूप में कार्य कर सकें https://tatkalsamachar.com/shimla-news-increasing-popularity/ / उन्होंने बताया की इन स्कूलों के स्थापना के लिए  कैबिनेट ने सात सितम्बर 2022 को मंजूरी प्रदान की है और बताया की नेशनल एजुकेशन पालिसी 2022 के अन्तर्गत चलाये जाने बाले इन स्कूलों में ढांचागत सुविधाएँ  विकसित की जाएँगी / उन्होंने बताया की देश भर में ऐसे 14500 पी एम श्री  स्कूल खोले जायेंगे आइटम नंबर -2  .  केन्द्रीय सड़क परिवहन और हाइवेज मन्त्री श्री नितिन गडकरी ने राज्य सभा सांसद सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी को संसद में बताया की सिरमौर जिला के  काला अम्ब —पौंटा साहिब को  चार लेन में बदलने के लिए डी पी आर तैयार की जा रही है https://youtu.be/nyGdgNGe5dk?si=lojd5L4Oi3rLNBjI / उन्होंने बताया की इस सड़क को फोर लेन में अपग्रेड करने के बारे में निर्णय    फिजिबिलिटी , संसाधनों की उपलब्ध्ता , निर्माण लागत , सड़क की लम्बाई आदि बिभिन्न घटकों के आधार पर की जाएगी 

Share:

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *