Kangra News : ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए उठाएंगे कारगर कदम: कमलेश

0
27
effective-steps-Himachal-Pardesh-Kangra-Tatkal-Samachar
Will take effective steps for overall development of rural areas: Kamlesh

देहरा की नवनिर्वाचित विधायक कमलेश ठाकुर ने कहा कि देहरा विस के ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जाएगा इस के लिए विभागीय अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। शुक्रवार को  विधायक कमलेश ठाकुर ने ग्राम पंचायत मरेड़ा में जनसमस्याएं सुनने के उपरांत कहा कि सभी गांवों को चरणबद्व तरीके से सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा ताकि लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इससे पहले नवनिर्वाचित विधायक कमलेश ठाकुर का ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

   उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने आम जनमानस को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न योजनाएं तथा कार्यक्रम आरंभ किए हैं इन योजनाओं का लाभ ग्रामीण स्तर तक पात्र लोगों तक पहुंचे इस के लिए उपयुक्त कदम उठाए जा रहे हैं।

   उन्होंने कहा कि गांवों में बेहतर सड़क, स्वास्थ्य तथा शिक्षा की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि देहरा विस क्षेत्र में पंचायतों में विकास कार्यों के लिए किसी भी स्तर पर धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। देहरा विस क्षेत्र में हर घर नल और बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि लोगों को पेयजल की बेहतर सुविधा मिल सके इसके साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों के सुदृढ़ीकरण पर भी आवश्यक बल दिया जा रहा है https://tatkalsamachar.com/shimla-news-himachal-pradesh-cabinet-decisions/ स्वयं सहायता समूहों के गठन के माध्यम से महिलाओं की आर्थिक स्थिति बेहतर की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए पंचायत स्तर पर स्वयं लोगों की समस्याओं का निवारण सुनिश्चित किया जाएगा ताकि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं झेलनी पड़ ।  
सीएम का जताया आभार
विधायक कमलेश ठाकुर ने गत दिवस मंत्रीमंडल की बैठक में पुलिस जिला देहरा बनाने के निर्णय तथा इसके सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 39 पद सृजित कर भरने का निर्णय लेने पर आभार व्यक्त किया है https://youtu.be/nyGdgNGe5dk?si=NYpym1neeMS7akh1 इसके साथ ही पुलिस चैकी डाडासीबा को एसडीपीओ देहरा तथा पुलिस स्टेशन देहरा के अंतर्गत पुलिस चैकी मोइन स्थापित करने तथा जिला कांगड़ा के देहरा में लोक निर्माण विभाग का वृत खोलने पर आभार व्यक्त किया है।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here