भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में बिलासपुर में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी देश में चुनाव चल रहे हैं लेकिन देशवासियों को अभी से यह विश्वास है कि आएंगे तो मोदी ही, यह देश की राजनीति में पहली बार हो रहा है कि किसी नेता के प्रति समय के साथ-साथ भरोसा बढ़ता जा रहा है। प्रो-इनकम्बेंसी की लहर चल रही है।

हर बार के चुनाव में देश के लोग नरेन्द्र मोदी को और ज़्यादा स्नेह और समर्थन देते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपना संपूर्ण जीवन देश की सेवा में समर्पित किया कर दिया है। https://tatkalsamachar.com/president-presides-himachal-pradesh/  देश के लोग आज सोचते हैं कि ऐसा नेतृत्व हमें पहले क्यों नहीं मिला।

जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले दस साल के कार्यकाल में भारत ने एक ऐतिहासिक विकास यात्रा देखी, आने वाले समय में यह यात्रा इसी तरह से जारी रखने के लिए नरेन्द्र मोदी को हिमाचलवासियों से भारी संख्या में समर्थन देना है। प्रधानमंत्री ने हिमाचल को हमेशा से विशेष स्नेह दिया है। केंद्र सरकार द्वारा दी गई योजनाओं के चलते हिमाचल की स्थिति पूरी तरह बदल गई है।

आज हिमाचल में फ़ोर लेन सड़कें हैं, एम्स जैसे संस्थान है तो अटल टनल जैसी सुरंग के अलावा दर्जनों सुरंगें हैं। उन्होंने कि देश चार सौ पार कर रहा है और हिमाचल पिछली बार की तरह चार की चार कर रहा है लेकिन इस बार जीत का अंतर इतना ज़्यादा होना चाहिए कि पूरे देश को यह पता चले कि हिमाचल के लोगों ने नरेन्द्र मोदी को कितना प्यार दिया है। https://youtu.be/MHTePklmTu8?si=qvVDiIZGfs3AN3eB इस सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशित केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी, नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share:

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *