MC Election : कांग्रेस पार्टी ने शिमला शहर के लिए कुछ किया है तो उसका ब्यौरा जनता के सामने रखें : जयराम

    0
    7
    BJP election-Majyat ward-7-shimla-himachal pradesh
    Congress party has done something for the city of Shimla, then keep its details in front of the public: Jairam

    भाजपा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने नगर निगम शिमला में प्रचार करते हुए कहा की मज्याट, टूटू व बालूगंज का हर नागरिक मुझसे परिचित है और इन सभी वार्ड को विकासशील बनाने के लिए भाजपा ने शानदार काम किए है।

    निश्चित तौर पर हमारी पूर्व पार्षदों का इसमें अहम योगदान रहा है।

    मुझे विश्वास है कि मज्याट, टूटू व बालूगंज वार्ड के मतदाता इस बार भी ऐतिहासिक जीत के साथ भाजपा को क्षेत्र की सेवा करने का मौका देंगे।

    उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में थी तो उन्होंने शिमला के विकास के लिए कोई काम नहीं किया और पिछले 5 साल में भाजपा शासित नगर निगम ने करोड़ों के काम कर शिमला को अभूतपूर्व विकास दिया । आज कांग्रेस पार्टी के नेता जनता के बीच जाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं अगर कांग्रेस पार्टी ने शिमला शहर के लिए कुछ किया है तो उसका ब्यौरा जनता के सामने रखें।

    उन्होंने कहा की शिमला नगर निगम क्षेत्र में और स्थान चयनित कर रैन बसेरा और लेबर हाॅस्टल बनाने का प्रयास करेंगे जिससे दिहाड़ीदारों, मजदूरों और अपना रोजगार करने वालों को आश्रय मिल सकेगा। 

    शिमला नगर कि विभिन्न स्थानों पर मैरेज पैलेस (शादी घरों) का निमार्ण करेंगे https://www.tatkalsamachar.com/shimla-news-governor/ जिसमें सभी प्रकार की सुविधायें उपलब्ध होगी।

    सोलर सिस्टम को बढ़ावा देंगे तथा यथासंभव अधिकतर छतों पर सोलर पैनल सबसीडि के आधार लगायेंगे। 

    भाजपा सरकार की योजना के अनुसार दाड़नी के बगीचे में बनाई जाने वाली सब्जी मण्डी – अनाज मण्डी के कार्य को गति देते हुये जल्दी पूरा करेंगे।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here