Solan Electrical substation : सभी बिजली उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान करना करें सुनिश्चित

    0
    4
    Solan-Electrical-substation-consumer-tatkal samachar
    Solan Electrical substation: All electricity consumers should make sure to pay their electricity bills

    विद्युत उपकेन्द्र नम्बर 01, विद्युत उपकेन्द्र नम्बर 02 तथा विद्युत उप केन्द्र नम्बर 03 कण्डाघाट तथा सुबाथू के सभी बिजली उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान नज़दीकी विद्युत उप केन्द्र कार्यालय में 30 मार्च, 2023 और 31 मार्च, 2023 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 03.00 बजे तक कर सकते है।

    यह जानकारी विद्युत उप केन्द्र सोलन के अतिरिक्त अधिशाषी अभियंता राहुल वर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान कार्यालय में अवकाश वाले दिन यानि 30 मार्च, 2022 को भी कैश काउंटर खुला रहेगा।

    राहुल वर्मा ने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि अपने बिजली बिल का भुगतान तय समय में करें।

    विद्युत उप केन्द्र परमाणु के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विकास गुप्ता ने कहा https://www.tatkalsamachar.com/shimla-governor-indian-police/ कि कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन के विद्युत मण्डल परमाणु के अंतर्गत बिजली उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान 30 मार्च, 2023 और 31 मार्च, 2023 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 03.00 बजे तक कर सकते है।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here