Shimla : भाजपा ही दिव्यांगो की सच्ची हितैषी एवं साथी

    0
    3
    Shimla-Congress-Bjp-Election-TatkalSamachar
    BJP is the true benefactor and companion of Divyang

    पंडित विकास शर्मा श्नमो दिव्यांगश् अभियान भारत के राष्ट्रीय समंव्यव और डिसएबल्ड हेल्पलाइन फाउंडेशनए भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिव्यांग व्यक्तियों से अपील की है कि वे भाजपा को सत्ता में वापस लाने को वोट देंए यह मानते हुए कि यह एकमात्र पार्टी है जिसने उन्हें उनका उचित सम्मान दिया और अधिकार दिया।

    श्बीजेपी ने अक्सर पीडब्ल्यूडी को प्राथमिकता दी है। हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार जहां 1100 से 1700 रुपए प्रतिमाह पेंशन देती हैए वहीं केंद्र की मोदी सरकार ने चार पहिया वाहन खरीदने पर दिव्यांगों को जीएसटी में रियायत दी है। दिव्यांगों को मुफ्त ;एनएचएआईद्ध टोल गेट छूटए 50 प्रतिशत बीमा छूटए मुफ्त सड़क करए रोजगार क्षेत्र में आरक्षण कोटा बढ़ाकर 4ः और शैक्षणिक संस्थानों में 5ः आदि के माध्यम से भी लाभ दिया हैए श्

    उन्होंने कहा कि राष्ट्रव्यापी अभियान श्सुलभ भारत योजनाश् विशेष रूप से इस देश के दिव्यांग समुदाय के लिए हैए जिसे भाजपा सरकार द्वारा शुरू किया गया है।

    पंण् शर्मा ने यह भी बताया कि भाजपा एक नया और मजबूत दिव्यांग व्यक्ति अधिकार अधिनियमए 2016 लेकर आई हैए जिसने इस समुदाय को उसका उचित सम्मान और अधिकार दिया है। उन्होंने कहाए ष्मैं एक बार फिर विकलांगोंए समुदायए परिवार से अपील करता हूं https://www.tatkalsamachar.com/himachal-pradesh-election-congress/ कि वे हिमाचल प्रदेश में भाजपा को सत्ता में वापस लाएं और देश भर के साथ हिमाचल में इस पार्टी का समर्थन करना जारी रखें।ष्

    पंडित विकास शर्मा ने दुव्यांग जन से अपील की है कि यह एकमात्र पार्टी है जिसने उन्हें उनका उचित सम्मान और अधिकार दियाए पीएम ने हमारे समुदाय को विकलांग से दिव्यांग बना दिया है।

    डबल इंजन कि डबल सरकार केंद्र से लेकर हिमाचल प्रदेश तक के दिव्यांग छात्रों को प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक छात्रवृत्ति प्रदान कर रही है। सहायक उपकरणए कृत्रिम अंग प्रदान करने के साथ.साथ सभी भवनों को सुगम्य बनाया गया है व जा रहा है।

    मोदी सरकार ने बधिर लोगों की सांकेतिक भाषा को अधिकृत किया है और दोनों सरकारें संवेदनशील हैं और उनकी समावेशी भागीदारी की दिशा में काम कर रही हैंए जिसमें शिक्षाए विशेष बच्चों को दृष्टिहीनों के लिए रोजगारए सभी दिव्यांगों के लिए शिक्षाए सामाजिक न्याय शामिल हैं।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here