आरकेएमवी में फ्रेशर डे का किया गया आयोजन छात्राओं ने रैंप वॉक सहित दी कई प्रस्तुतियां

शिमला के लॉंगवुड स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में फ्रेशर डे का आयोजन किया गया इस मौके पर महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ रुचि रमेश बतौर मुख्य अतिथि पहुंची और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उसके बाद गणपति वंदना के साथ अन्य प्रस्तुतियों का क्रम शुरू हुआ वही कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा किया गया रैंप वॉक आकर्षण का केंद्र रहा इसके अलावा महाविद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सभागार में उपस्थित शिक्षकों और छात्राओं से खूब वाहवाही बटोरी इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ रुचि रमेश ने कहा कि आरकेएमवी में हर वर्ष फ्रेशर डे का आयोजन किया जाता है उन्होंने कहा की इसका मुख्य उद्देश्य यही रहता है की महाविद्यालय की सभी छात्राओं में आपसी सामंजस्य बना रहे और वह मिलजुल कर रहे इसके अलावा इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने से छात्राओं का मनोबल बढ़ता है और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलती है।

Share:

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *