शिमला : भाजपा चुनावी वर्ष में अपनी सरकार के कामों को गिनाने के बजाए विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमलावर है. भाजपा नेता एवं हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है. गणेश दत्त ने कहा कि काँग्रेस एक तरफ जोर-शोर के साथ भारत जोड़ों यात्रा की शुरुआत करने जा रही है, पर यात्रा का उद्देश्य भारत तोड़ने का लग रहा है, क्यूंकि जो यात्रा मैप तैयार किया गया है, उसमें हिमाचल को शामिल नहीं किया गया है।
गणेश दत् ने कहा कि कांग्रेस देश की एकता के लिए लड़ने का दावा करती है, उसने पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित पठानकोट को कवर करते हुए हिमाचल प्रदेश को शामिल नहीं करने का फैसला किया है। इससे प्रतीत होता है कि उनके नेताओं की नजर में हिमाचल प्रदेश का कोई महत्व और अस्तित्व ही नहीं है।
हिमाचल की जनता का यह अपमान जो काँग्रेस के नेताओं ने किया है, उसका जवाब हिमाचल की जनता इस चुनाव में देगी और कांग्रेस के नेताओं को दिखा देगी की हिमाचल का अस्तित्व कितना विराट है। कांग्रेस दिवालिया होने के बाद प्रदेश के लोगों को गारंटी दें रही हैं जिस पर कोई भरोसा नहीं करने वाला।