सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-एक, मंडी उत्तम चंद ने बताया कि 17 जुलाई, 2021 को पुलिस लाईन मंडी के आस-पास वन विभाग द्वारा पेड़ों की कांट-छांट की जानी है, जिस कारण 11 केवी मंगवाई फीडर के तहत राम नगर, मंगवाई, अप्पर व लोअर संयारड़, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, टारना, पुलघराट, थनेहरा मुहल्ला व इसके आस-पास के क्षेत्रों में प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है ।