शिमला : श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत की अखंडता के लिए अंतिम दम तक लड़ाई लड़ी: भारद्वाज

0
6
Shimla-Tatkal-Samachar.Come
Syama Prasad Mookerjee fought till his last breath for the integrity of India: Bhardwaj

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि देश कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्र की अखंडता के लिए शहादत देने वाले पहले नेता थे।  
श्यामा प्रसाद मुखर्जी कि जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भारद्वाज ने कहा कि मुखर्जी ने भारत में एक निशान एक विधान एक प्रधान का सपना देखा था और आज भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस सपने को साकार किया है।

  भारद्वाज ने कहा कि देश में एकरूपता हो इसके लिए मुखर्जी जी ने संघर्ष किया। जन संघ की स्थापना से लेकर कश्मीर के आंदोलन तक मुखर्जी जी का योगदान अहम है। मुखर्जी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के बारे में लड़ाई लड़ी।  
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने देश में धरा 370  को समाप्त किया।  मुस्लिम महिलाओं को सम्मान से जीने का अधिकार मिले इसके लिए तीन तलाक़ कानून को समाप्त किया।  भारद्वाज ने कहा कि देश के कानून में एकरूपता हो मोदी सरकार ने मुखर्जी के इस सपने को साकार किया और आज भी देश कि अक्षुण्णता बनी रहे, इसके लिए प्रयासरत है।  
इस मौके पर भरद्वाज ने खलीनी वार्ड में पौधरोपण भी किया। 

इस अवसर पर मेयर सत्य कौंडल, महिला आयोग की अध्यक्षा डेज़ी ठाकुर, हिमफैड के चेयरमैन गणेश दत्त, मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा, स्थानीय पार्षद विदुषी शर्मा, खलीनी के पार्षद पूरन मल मौजूद रहे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here