विश्व रिकॉर्ड एक मिनट में हैंड स्टैंड में 35 योगासन

0
7

योग में अलग पहचान बना चुकी हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के चैरी खियूंद गांव की निधि डोगरा ने एक बार फिर वर्ल्ड बुक ऑफ योगा रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है.

 निधि डोगरा ने 13 सितंबर 2020 को अखिल भारतीय योग महासंघ एबीबाइएम की ओर से आयोजित आनलाइन वर्ल्ड रिकार्ड प्रतियोगिता में भाग लिया. इसमें निधि डोगरा ने एक मिनट में हैंड स्टैंड में 35 विभिन्न आसनों को प्रदर्शित किया.

निधि डोगरा ने 13 सितंबर 2020 को अखिल भारतीय योग महासंघ एबीबाइएम की ओर से आयोजित आनलाइन वर्ल्ड रिकार्ड प्रतियोगिता में भाग लिया. इसमें निधि डोगरा ने एक मिनट में हैंड स्टैंड में 35 विभिन्न आसनों को प्रदर्शित किया.

 सातवीं कक्षा की छात्रा निधि डोगरा की उपलब्धि पर माता-पिता ने खुशी जाहिर की है. निधि डोगरा ने इससे पहले भी दो वर्ल्ड रिकार्ड बनाए हैं. 11 वर्षीय निधि डोगरा ने बताया कि यह तीसरा वर्ल्ड रिकार्ड है, जिसमें एक मिनट में हैंड स्टैंड में अलग अलग आसनों को दिखाया गया.

सातवीं कक्षा की छात्रा निधि डोगरा की उपलब्धि पर माता-पिता ने खुशी जाहिर की है. निधि डोगरा ने इससे पहले भी दो वर्ल्ड रिकार्ड बनाए हैं. 11 वर्षीय निधि डोगरा ने बताया कि यह तीसरा वर्ल्ड रिकार्ड है, जिसमें एक मिनट में हैंड स्टैंड में अलग अलग आसनों को दिखाया गया.

 निधि ने कहा कि कोरोना के चलते अब आनलाइन ही प्रतियोगिताएं हो रही है.

निधि ने कहा कि कोरोना के चलते अब आनलाइन ही प्रतियोगिताएं हो रही है.

 पिता शशि कुमार ने बताया कि गत 13 सिंतबर को अर्तराष्ट्रीय योगा प्रतियोगिता करवाई गई थी, जिसमें बेटी निधि ने भाग लिया था. एक मिनट में हैंड स्टैंड पर 35 विभिन्न आसनों पर प्रदर्शन किया और तकनीकी कमेटी के अप्रूवल के बाद वर्ल्ड रिकार्ड दिया गया है.

पिता शशि कुमार ने बताया कि गत 13 सिंतबर को अर्तराष्ट्रीय योगा प्रतियोगिता करवाई गई थी, जिसमें बेटी निधि ने भाग लिया था. एक मिनट में हैंड स्टैंड पर 35 विभिन्न आसनों पर प्रदर्शन किया और तकनीकी कमेटी के अप्रूवल के बाद वर्ल्ड रिकार्ड दिया गया है.

 निधि डोगरा की माता निशा देवी ने बताया कि बहुत खुशी है कि बेटी ने तीसरी बार वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है. उन्हेांने कहा कि कोरोना की वजह से बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं, इसलिए बच्चों को दूसरी एक्टिविटी भी करवाई जानी चाहिए. ताकि बच्चों को अपनी इच्छा से खेल का मौका भी मिल सके.

निधि डोगरा की माता निशा देवी ने बताया कि बहुत खुशी है कि बेटी ने तीसरी बार वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है. उन्हेांने कहा कि कोरोना की वजह से बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं, इसलिए बच्चों को दूसरी एक्टिविटी भी करवाई जानी चाहिए. ताकि बच्चों को अपनी इच्छा से खेल का मौका भी मिल सके.

 दादा कर्मचंद ने अपनी पोती की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि निधि डोगरा ने प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि योग सभी बीमारियों को दूर भगाता है और योग सभी को करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर बच्चा योग शिक्षा हासिल करें और इसी तरह उपलब्धियां हासिल करता रहे.

दादा कर्मचंद ने अपनी पोती की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि निधि डोगरा ने प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि योग सभी बीमारियों को दूर भगाता है और योग सभी को करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर बच्चा योग शिक्षा हासिल करें और इसी तरह उपलब्धियां हासिल करता रहे.

 गौरतलब है कि 11 वर्षीय निधि डोगरा को बचपन से ही योग का शौक रहा है. पिता शशि कुमार सरकारी स्कूल में डीपी हैं और वही योग सिखाते हैं.

गौरतलब है कि 11 वर्षीय निधि डोगरा को बचपन से ही योग का शौक रहा है. पिता शशि कुमार सरकारी स्कूल में डीपी हैं और वही योग सिखाते हैं.निधि डोगरा ने प्रणम आसन में 45 मिनट तक लगातार आसन लगाकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था तो योग रत्न अवार्ड भी बना चुकी है

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here