[metadata element = “date”]
शिमला. हिमाचल प्रदेश में फर्जी डिग्री मामले में फंसी शिमला की एपीजी यूनिवर्सिटी (APG University) को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. सीआईडी (CID) मामले की जांच में जुटी है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि एपीजी यूनिवर्सिटी की अब तक 34 डिग्रियां फर्जी पाई गईं, 242 डिग्रियां शक के घेरे में हैं. BA-LLB, LLB और BBA कोर्स की ज्यादातर डिग्रियां फर्जी पाई गई हैं.
एसपी (सीआईडी) वीरेंद्र कालिया का कहना है कि मामले की तह तक पहुंचने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. फिलहाल जांच चल रही है. जांच टीम पुख्ता सबूत तलाश रही है. बीते शनिवार तक लगातार चार दिन एपीजी यूनिवर्सिटी में रेड की गई. कुछ और रिकॉर्ड कब्जे में लिए गए हैं. साथ ही विवि के कम्प्यूटर्स से हार्ड डिस्क ली गई है, जिसे जल्द ही FSL लैब भेजा जाएगा.