[metadata element = “date”]

कोरोना संकट के बीच 169 दिन के बाद दिल्ली मेट्रो चली. आज यानी 7 सितंबर से सिर्फ येलो लाइन (समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर) शुरू हुई. सुबह 7 बजे से हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली के लिए मेट्रो रवाना हुई. इससे दिल्लीवासियों को एक राहत मिली है, लेकिन इसमें भी यात्रा करने के कई नियम लागू किए हैं. दिल्ली में करोना वायरस दिन पर दिन फैलता जा रहा है. ऐसे में प्रशासन तमाम तरह की सावधानी बरत रहा है. 

मेट्रो में सफर करते समय यात्रियों को कई खास बातों का ध्यान रखना होगा. दिल्ली सरकार ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) तैयार किया है. तमाम प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मेट्रो का परिचालन किया गया है. जिससे यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो. 

टिकट काउंटर पर स्मार्ट कार्ड या मेट्रो कार्ड खरीदे जा सकते हैं. मेट्रो कोच के अंदर एक मीटर की दूरी पर बैठना जरूरी होगा. साथ ही मेट्रो कोच के अंदर एयर कंडीशन कंट्रोल किया जाएगा. नई गाइडलाइन्स के तहत एसी में ताजी हवा की मात्रा ज्यादा होगी.  

Share:

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *