जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना की कार्रवाई में अब तक 13 आतंकवादी मारे गए हैं. जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन पाकिस्तानी आतंकियों को सेना ने आज यानी सोमवार को मार गिराया. वहीं, 28 मई से शुरू हुए घुसपैठ रोकने के अभियान में अब तक चार दिनों के भीतर 13 आतंकवादी मार गिराए गए हैं.
सेना के एक अधिकारी ने को बताया कि 28 मई से घुसपैठ विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत भारतीय सेना ने पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश करते हुए कम से कम 10 आतंकियों को मार गिराया है. अधिकारी ने बताया कि पुंछ जिले के गांवों में तलाशी अभियान जारी है.