हर महीने के प्रथम शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय में बनेंगे दिव्यंागता प्रमाण पत्र- डाॅ0 प्रकाश दरोच

0
10

बिलासपुर 29 दिसम्बर:- मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रकाश दरोच ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए हर महीने के पहले शनिवार को शिविर लगाए जाते थे, लेकिन अब जनवरी 2020 से ये शिविर हर महीने के पहले शुक्रबार को लगेंगे। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन व्यक्तियों के अधिकार विधेयक 2016 के तहत दिव्यांगता के प्रकारों को 7 से बढाकर 21 कर दिया गया है जिसमें अंधापन, कम दृष्टि, कुष्ठ रोग से पीडित व्यक्ति, बहरापन, लोकोमीटर दिव्यांगता, बौनापन, बौद्विक दिव्यांगता, मानसिक बीमारी, आॅटिज्म स्पेक्ट्रम विकार, सेरेब्रल पाल्सी, मस्कुलर डिस्टाॅफी, जीर्ण तंत्रिका संबंधी स्थितियां, विशिष्ट सीखने की अक्षमता, मल्टी पल स्केलेरोसिस, भाषण और भाषा दिव्यांगता, थैलेसीमिया, हीमोफिलिया, स्किल सेल रोग, बहरापन सहित कई दिव्यांगता, एसिड अटैक पीडित तथा पार्किसंस रोग शामिल है।  
उन्होंने बताया कि इन सभी दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र हेतु आॅन लाइन आवेदन (ूूूण्ेूंअसंउइंदबंतकण्हवअण्पदद्ध पर अपना पंजीकरण करवा कर, विशेष शिविरों में व हर महीने के प्रथम शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से जारी किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज में राशन कार्ड/वोटर कार्ड/आधार कार्ड तथा दिव्यांग व्यक्ति के 4 फोटो सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में हर महीने के प्रथम शुक्रवार को आयोजित होने वाले विशेष चिकित्सा शिविर में उपस्थित हो। उन्होंने बताया कि शिविर में प्रार्थी की मैडिकल बोर्ड में चिकित्सकों की टीम द्वारा परीक्षण के बाद दिव्यांगता का आंकलन किया जाता है जिसके उपरांत दिव्यांग प्रार्थियों के पक्ष में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रार्थी को दिव्यांगता प्रमाण पत्र सामाजिक कल्याण विभाग में पंजीकरण करवाना आवश्यक हैं, इसके बाद ही यूनिक डिसएवलटी आई डी कार्ड के माध्यम से व्यक्ति सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा सकता है।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here