राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रैश ड्राइविंग एवं खतरनाक ढंग से आगे निकलने पर किया जागरूक

0
19

बिलासपुर 2 फरवरी- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा जिला धौलराचैक,नौणीचैक में क्षे़त्रीय परिवहन कार्यालय की टीम और यातायात पुलिस की टीम द्वारा रैश ड्राइविंग, खतरनाक ढंग से आगे निकलना एवं नशा करके वाहन चलाने वाले चालकों को विशेष रूप से जागरूक किया।  
    क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी योग राज धीमान ने वाहन चालकों को सही तरीके से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की तथा कहा  कि सड़क पर सुरक्षित होकर चले, सड़क पर चलते समय बिना सावधानी के अपनी लेन न बदलें, वाहन में ओवरलोडिंग न करें। उन्होंने कहा कि इन नियमों के पालन करने से स्वयं की और अपने परिवार तथा समाज की सुरक्षा में योगदान कर सकते है तथा दुर्घटनाओं को भी कम किया जा सकता है।
      उन्होंने कहा कि नशा करके कभी भी  वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय हमेशा सतर्क रहे भार-क्षमता से ज्यादा वाहन में अधिक भार न उठायें, वाहन का बीमा, पासिंग समय पर करवाएं,  कार चलाते समय शीट बैल्ट का प्रयोग करें, वाहन चलाते समय  मोबाइल का प्रयोग न करें एवं समय-समय पर अपने वाहन का तकनीकी निरीक्षण करवाते रहे।
      उन्होंने सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित सन्देश को जन-जन तक पहुचाने के लिए वाहन स्वामियों से अपील की। इस मौके पर सभी वाहन स्वामियों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित प्रचार सामाग्री भी वितरित की गई।
       एआरटीओ विद्या देवी ने भी सड़क सुरक्षा नियमों के बारे  विस्तृत रूप से  जानकारी दी।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here