कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भट्टाकुफर में युवक मंडल चमयाना द्वारा भट्टाकुफर मैदान में क्रिकेट अकादमी खोली गई है जिसमे बच्चे क्रिकेट सीखने आते हैं ये अकादमी 10 दिसंबर से शुरू की गई थी और अब यहां बच्चों की भीड़ बढ़ने लगी है क्रिकेट अकादमी के प्रधान सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में नशा युवाओं को बुरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले रहा है जिससे युवाओं का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है उन्होंने कहा ये युवक मंडल का एक प्रयास है कि युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करके उन्हें खेलों की तरफ आकर्षित किया जा सके और इस अकेडमी का उद्देश्य भी नशा छोड़ो खेल खेलो है उन्होंने कहा कि नशे पर नकेल कसने के लिए मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलेगा उन्होंने ये भी बताया कि यहां अनुभवी कोच संजय ठाकुर और अजय ठाकुर द्वारा बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
वही बच्चों ने कहा कि पहले उन्हें सड़कों पर क्रिकेट खेलने के लिए जाना पड़ता था लेकिन अब उन्हें इस अकादमी के बनने से काफी फायदा हुया है और अच्छी तरह से वे क्रिकेट सीख पा रहे हैं।