सोलन : सोलन में कांग्रेस नेता हरदीप सिंह बाबा कांग्रेस बैठक में भाग लेने पहुंचे। बैठक के बाद अनौपचारिक बातचीत में बाबा हरदीप ने नालगढ़ के पूर्व और वर्तमान विधायक पर कई तीखे तंज कसे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने केवल नालगढ़ वासियों का शोषण किया है। उनको विकास के सब्ज बाग़ दिखा कर केवल कागज़ों में ही विकास किया। जिसकी वजह से नालगढ़ वासी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार एक दशक से कुछ भी विकास नहीं करवा पाई । यही वजह है कि आज आमआदमी , व्यवसायी , कामगार ,किसान और विद्यार्थी सभी परेशान है।
कांग्रेस नेता हरदीप सिंह बाबा ने कहा कि नालगढ़ के रामशहर में पिछले कल छात्राओं ने चक्का जाम किया और रोष जताया क्योंकि उनके पास पड़ने के लिए कॉलेज भवन और प्रोफेसर नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने नालगढ़ वासियों की मांग को पूरा करते हुए रामशहर में कॉलेज दिया। कॉलेज निर्माण के लिए साढ़े बारह करोड़ रूपये दिए। लेकिन भाजपा सरकार ने अभी तक कॉलेज का निर्माण तक नहीं करवाया। वहां वह एक ईंट भी नहीं लगवा पाए। उन्होंने कहा कि नालगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। पहले अस्पताल को 150 बैड घोषित किया उसके बाद उसे 100 बैड कर दिया गया। लेकिन उसके बावजूद भी यहां स्टाफ का प्रबंध नहीं करवा पाए। जिसकी वजह से रोगियों को ईलाज करवाने के लिए चंडीगढ़ या शिमला जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पूर्व और वर्तमान विधायक केवल अपने और अपने परिवार के विकास में लगे है। नालगढ़ के विकास की जिम्मेवारी उन पर है शायद वह भूल गए।