अक्षय तृतीया आज, शुभ-मुहूर्त से लेकर पूजा विधि तक यहां जानें सबकुछ

0
96

Akshaya Tritiya 2024: आज अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का त्योहार है, इसे सनातन धर्म के सभी प्रमुख त्योहारों की तरह विशेष माना जाता है। कई जगहों पर इसे अक्खा तीज के नाम से भी जाना जाता है। हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। इस दिन मां लक्ष्मी, भगवान विष्णु और धन के देव कुबेर की पूजा का विधान है। पूरे विधि-विधान के साथ पूजा कर आप देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके जीवन में हर तरह का संकट दूर हो सकता है और धन के योग बनते हैं। यह दिन नई चीजों की खरीदारी के लिए भी उत्तम माना जाता है। तो आइए जानते हैं क्या है पूजा की विधि और शुभ-मुहूर्त…………


यह भी पढ़े:अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी को इन चीजों का लगाएं भोग, बनेंगे धन के योग
शुभ मुहूर्त (Auspicious Time)
वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 10 मई 2024 को सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगी और 11 मई 2024 को सुबह 2 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी। इसके अलावा अक्षय तृतीया की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 10 मई को सुबह 5 बजकर 33 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here